आज से वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। जिसमें पहले दिन रोज डे मनाया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी प्रपोज डे 8 फरवरी को मनाया जाएगा। प्रपोज डे वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन होता है। अपने दिल में प्यार की दीप जलाए हर उस शख्स को इस दिन का इंतजार बेसब्री से होता है, जो किसी से मन ही मन किसी को दिल दे बैठे होते हैं। इसलिए वैलेंटाइन वीक में प्रपोज डे पर प्यार का इजहार करने के लिए सबसे अच्छा दिन माना जाता है।
अक्सर एक तरफा प्यार करने वाले लोग संकोच और रिजेक्शन के डर से अपनी फीलिंग्स को मन में ही दबाए रह जाते हैं। लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि प्रपोज डे आपको ये मौका दे रहा है कि आप उसे अपने दिल का हाल बता सकें। अगर आप चाहते हैं कि आपकी बात सीधा उसके दिल तक पहुंचे तो कम दाम में काम का गिफ्ट देना भी कमाल जरिया हो सकता है। आप प्रपोज डे के लिए कोई खूबसूरत सा तोहफा खुद से बना कर अपने पार्टनर को दे सकते हैं।
प्रपोज डे 2024: 50 रुपये से कम में दें ये तोहफे, हो जाएगा आपका काम!
मार्केट में वैलेंटाइन वीक को ध्यान में रखते हुए महंगे दामों में ढेरों गिफ्ट्स उपलब्ध हैं। अगर आपको उसके पसंद-नापसंद के बारे में पता है तो इसका ध्यान रखते हुए अपने से ही इन गिफ्ट्स को तैयार कर लें। आज हम 50 रुपये से कम दाम में बेस्ट गिफ्ट आइडियाज के बारे में बात कर रहे हैं। इनमें से जो भी आपको अच्छा लगे, आप अपने पार्टनर को तोहफे के तौर पर दे सकते हैं।
लाल गुलाब को प्यार और कामनाओं का प्रतीक माना जाता है। आप अपने प्यार को इजहार करने के लिए लाल गुलाब के साथ कुछ शानदार गिफ्ट दे कर अपने साथी के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।
हाथ से बने कार्ड पर कविताएं लिखें:
अपने प्यार और भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एक प्यारा कार्ड तैयार करें और इस पर कविता लिखें। अपनी रचनात्मकता का इस्तेमाल कर के इसे और भी खास बना सकते हैं। आप कुछ स्वयं बनाई कुछ स्पेशल चीजें, जैसे कि एक स्वयं लिखी गई कविता या एक छोटी सी पेंटिंग, अपने प्यार के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए अपने साथी को खुश कर सकते हैं। कविताएं ऐसी चुनें जो आपके दिल की बात कह सके और आप जिन्हें प्रपोज कर रहे हैं, वे आपकी फीलिंग्स को समझते हुए अपने प्यार को कबूल कर सकें।
गुलाब का फूल या रिंग:
गुलाब या कोई अन्य फूल हमेशा रोमांटिक माहौल बनाने और प्यार के इरादे को इशारा करता है। आप हैंड मेड फूलों का गुलदस्ता भी बना सकते हैं। एक छोटा सा गुलाब का फूल या रिंग आपके प्यार को समझाने के लिए पर्याप्त हो सकता है।
कस्टमाइज्ड पिलो:
अपने पार्टनर को खुश करने के लिए आप कस्टमाइज्ड पिलो भी कढ़ाई कर सकते हैं। इसमें, आप अपनी और अपने पार्टनर के नाम लिख कर उन्हें गिफ्ट दे सकते हैं। उन्हें यह गिफ्ट निश्चित रूप से पसंद आएगा। ये आपके बजट में भी आ जाएगा और ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।
कोई छोटा उपहार:
उनकी पसंद की कोई छोटी चीज, जैसे चॉकलेट का डिब्बा, की रिंग, मोमबत्ती या किताब भेंट करें। एक छोटी सी चॉकलेट पैकेट या एक छोटा सा चॉकलेट बार भी आपके प्यार को अपने भावनाओं का इजहार करने के लिए उपयुक्त हो सकता है। जो आप केवल 50 रुपये के अंदर ले सकते हैं।
घर का बना पकवान:
उनके पसंदीदा पकवान को पका कर उन्हें अपने हाथों से बने पकवान भेंट में देकर खास महसूस करा सकते हैं। आपकी मेहनत और प्यार से बना पकवान उन्हें जरूर पसंद आएगा।
एक साथ बिताया गया समय:
उनके साथ पिकनिक पर जाएं, टहलने जाएं या कोई ऐसी एक्टिविटी का हिस्सा बनें, जिससे आप दोनों को आनंद मिल सके। अपने प्यार को इजहार करने के लिए जरूरी नहीं कि हर बार आपको ऐसी कसौटी की जरूरत पड़े, जो कठिन हो। प्यार एहसास कराने के लिए आपको अपने पार्टनर के साथ बिताया गया वक्त भी खास हो सकता है।
छोटा सा संगीत या गीत:
आप एक छोटा सा संगीत या गीत वीडियो तैयार कर सकते हैं, जिसमें आपकी पसंदीदा गाने हों और आपके प्यार की फीलिंग को शेयर कर सके। आपके साथ बिताए गए खास पलों की तस्वीरों का एल्बम में भी बना कर गिफ्ट कर सकते हैं।
Valentine’s Day: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए कुछ करना है खास, तो जानें यहाँ पर अलग अलग अंदाज़ में Life Food Action पर Valentine Day Week सेलिब्रेट करने के लिए जानें डेट आइडियाज, गिफ्ट, प्रपोजल आइडियाज, विशेष, मैसेज और बहुत कुछ। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे Valentine’s Day पेज पर।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।